Tuesday, 30 July 2013

TELANGANA

सत्ता के विकेन्द्रीयकरण के एक और प्रयास को सफलता ! नवीन राज्य "तेलंगाना" के जनम पर उन सब साहसिक योद्धाओं सहित सारे देश को बधाई जिन्होंने इस सपने को साकार करने के लिए सतत प्रयास किया ! आशा है यह नया राज्य झारखण्ड की तरह अस्थिरता , छत्तीसगढ़ की तरह अराजकता और उत्तराखंड की तरह राजनैतिक-लूट की चपेट में नहीं आएगा ! भारतमाता का यह नवजात पुत्र माँ की कीर्ति-वैभव को द्विगुणित करे ईश्वर से यही कामना है ! जय हिन्द !